नागरिक केन्द्रित सेवाओ कि जानकारी ( Exploring Common Citizen Centric Servies )

 नागरिक केन्द्रित सेवाओ कि जानकारी

आधार सेवाए

आधार 12 अंको कि विशिष्ठ पहचान संख्या है | जो सभी भारतीय निवासियों को उनके बायोमेट्रिक और जन साखिय्कीय डेटा के आधार पर , भारत सरकार द्वारा स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण के द्वारा जरी किया जाता है |

  • आधार कार्ड के लिए पंजीकरण केसे करे
  • आधार अपडेशन
  • बैंक खाते के साथ आधार केसे लिंक करे
  • आधार के बारे मै सुरक्षा सम्बन्धित आकंशाये

 

नये PAN ( PERMANENT ACCOUNT NUMBER ) के लिए आवेदन प्रक्रिया मै दो मुलभुत हिस्से होते है , सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होता है और दूसरा आयकर विभाग द्वारा कार्ड का वितरण होता है | PAN एक महत्वपूर्ण संख्या और दस्तवेज है जो सरकार द्वारा बैंक जमा , म्यूचुयल फंड खरीद , बिमा खरीद , सम्पति खरीद आदि जेसे विभिन लेनदेन मै अनिवार्य है |

  • पेन कार्ड आवेदन और संसोधन
  • ऑनलाइन ITR फाइलिंग
  • पुरानी ITR पुन: प्राप्त करना

 

‘’पासपोर्ट सेवा ‘’ सेवाए

पासपोर्ट आवेदन

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना , पासपोर्ट शुल्क ऑनलाइन जमा करना तथा पासपोर्ट सेवा केंद्र पर बुकिंग वेब साइट मै लोग इन करके किया जाता है | एक बार जब आप भुगतान करते है और पासपोर्ट कि बुकिंग करते है , इसके उपरांत आप ARN रसीद प्रिंट करे और इसके बाद आपको PSK मै आवेदन को PROCESS करवाना होगा |

 

पासपोर्ट  आवेदन ऑनलाइन जमा करे

  • पासपोर्ट सेवा पर लोग इन या पंजीकरण करना
  • आवेदन के प्रकार चुनना
  • आवेदन पत्र भरना
  • अप्पोइंमेंट का समयनिर्धारण भुगतान तथा बुक करना

 

टिकट बुकिंग सेवाए

  • पंजीकरण एवं साइन इन
  • पीएन आर सिथति ट्रेकिंग
  • टिकट के आगमन / प्रस्थान के बारे मै पूछताछ
  • आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग
  • ई टिकट रद्द करना

 

आरइएसआरटीसी

राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम राजस्थान मै बस सेवा प्रदान करने वाली एक सार्वजनिक बस परिवहन कंपनी है | यह राजस्थान के और उसके बाहर के अपने सभी यात्रियों को राज्य के भितर और बाहर बस सेवाए प्रदान करता है | आप ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट का उपयोग क्र सकते है |

  • पंजीकरण और साइन इन
  • बस समयसारणी देखे
  • टिकट बुकिंग
  • टिकट रद्द करना

 

राष्टीय मतदाता सेवा पोर्टल

राष्टीय मतदाता पोर्टल को जनवरी 2015 मै राष्टीय मतदाता दिवस के अवसर पर , मतदाताओ को एकल खिड़की सेवाए प्रदान करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था NVSP को ECI द्वारा उपलब्ध कराया गया है | उपयोगकर्ता , वेबसाइट पर जा सकते है और सेवाओ का लाभ उधने के लिए NVSP लिंक पर क्लिक के सकते है

  • मतदाता सूचि मै नाम खोजे
  • अपने बूथ , एसी और पीसी को जाने
  • नये मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करे
  • चुनावी रोल प्रविष्टियो का सुधार

 

एलपीजी सेवा और सदस्यता

  • ऑनलाइन रिफिल बुकिंग

LPG सिलेंडर बुकिंग  घर बेठे अब एक बटन क्लिक करके आराम से किया जा सकता है | Indian Gas ,HP GAS और BHARAT GAS के पास अपनी स्वयं कि ऑनलाइन LPG BOOKING SERVIES है , जिससे ग्राहकों को LPG सिलेंडर REFILL BOOK करने कि सुविधा मिलती है |

  • पिछले डिलीवरी डेटा कि जाच
  • वितरक परिवतर्न / कनेक्शन कि समाप्ति के लिए ऑनलाइन अनुरोध
  • वितरक परिवर्तन के लिए ऑनलाइन अनुरोध
  • कनेक्शन कि क्लोजर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top