टैली प्राइम ( TALLY PRIME )
Q . 1 टैली प्राइम में कंपनी सेलेक्ट करने के लिए हॉरिजोंटल बार में कौन सी ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं |
A ) O : IMPORT
B ) E : EXPORT
C ) K : COMPANY ( C )
D ) F1 : HELP
Q . 2 टैली एप्लीकेशन को किसने बनाया है या डेवलप किया है |
A ) CORAL SOFTWARE
B ) TALLY SOLUTIONS
C ) VEDIKA SOFTWARE ( B )
D ) MICRO SOFT
Q . 3 यदि किसी कंपनी में किसी प्रकार का कोई बदलाव करना हो तो इनमे से कौन सी ऑप्शन उपयुक्त है |
A ) ALTER
B ) CHANGE
C ) SHUT ( A )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 4 नयी कंपनी क्रिएट करने के लिए इनमे से कौन सा ऑप्शन सही है |
A ) COMPANY CREATE
B ) CREATE COMPANY
C ) NEW COMPANY ( B )
D ) CREATE
Q . 5 कौन सी शार्ट कट की दबाने पर टैली सिस्टम से बाहर आ सकते है |
A ) CTRL + L
B ) CTRL + P
C ) CTRL + M ( D )
D ) CTRL + Q
Q . 6 टैली प्राइम सॉफ्टवेयर —————– एप्लीकेशन को सपोर्ट करता है |
A ) 32 – BIT
B ) 64 – BIT ( B )
C ) 128 – BIT
D ) कोई भी
Q . 7 टैली प्राइम एप्लीकेशन सिस्टम पर इनस्टॉल करने के लिए कम से कम कितने खाली स्पेस ( फ्री स्पेस ) के जरुरत होती है |
A ) 100 MB
B ) 150 MB
C ) 200 MB ( B )
D ) 300 MB
Q . 8 टैली प्राइम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को डाउनलोड करने में ————– समय लग जाता है |
A ) 5 मिनट तक
B ) आधा घंटा तक
C ) एक घंटा तक ( A )
D ) पूरा दिन तक
Q . 9 टैली प्राइम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के लिए कम से कम कितनी RAM चाहियें |
A ) 2 GB
B ) 4 GB
C ) 6 GB ( B )
D ) 8 GB
Q . 10 टैली सोलूशन्स कंपनी ने अपने नवीनतम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन टैली प्राइम को कब लांच किया था |
A ) नवंबर 2020
B ) नवंबर 2019
C ) अप्रैल 2020 ( A )
D ) अप्रैल 2019
CHAPTER . 2
टैली प्राइम से मास्टर्स बनाना ( CREATING MASTER WITH TALLY PRIME )
Q . 1 वेतन खाता किस मद में आता है ?
A ) अप्रत्यक्ष आय
B ) अप्रत्यक्ष व्यय
C ) प्रत्यक्ष आय ( B )
D ) प्रत्यक्ष व्यय
Q . 2 कौन सा लेजर आटोमेटिक क्रिएट होते हैं या होते हैं जब नई कंपनी टैली प्राइम में क्रिएट करते है ?
A ) कैपिटल अकाउंट
B ) कैश
C ) प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट ( D )
D ) बी और सी दोनों
Q . 3 पार्टी अकाउंट क्रिएट करने के लिए —————- का उपयोग करते है ?
A ) ग्रुप क्रिएशन
B ) लेजर
C ) इन्वेंटरी ( C )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 4 एक ही नाम से कितने नए स्टॉक ग्रुप बनाये जा सकते है ?
A ) दो
B ) तीन
C ) एक ( C )
D ) कितने भी
Q . 5 स्टॉक आइटम ( Group Item ) या ग्रुप समरी ( Group Summary ) देखने के लिए कौन सा विकल्प उपयोग किया जाता है ?
A ) अकाउंट्स बुक्स
B ) इन्वेंट्री बुक्स
C ) वैधानिक पुस्तकें ( B )
D ) डिस्प्ले
Q . 6 टैली प्राइम में नए लेजर , ग्रुप और वाउचर टाइप बनाने के लिए कौन सा मेनू उपयोग किया जाता है ?
A ) रिपोर्ट
B ) आयात
C ) लेनदेन ( D )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 7 टैली प्राइम में लेजर के बनाए गए समूहों में परिवर्तन करने के लिए कौन सा विकल्प उपयोग किया जाता है ?
A ) क्रिएट
B ) डिस्प्ले
C ) ऑल्टर ( C )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 8 सामान खरीदने के लिए परचेस आर्डर में सामान की इकाई एक ” बॉक्स ” = 10 ” nos ” है जबकि सामान की बिक्री के लिए इकाई ” nos ” में है , टैली प्राइम सिस्टम में इस प्रकार की इकाई को —————- इकाई कहते हैं |
A ) सिंपल यूनिट या इकाई
B ) कंपाउंड यूनिट या इकाई
C ) दोनों यूनिट या इकाई ( B )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 9 हम टैली प्राइम में फर्नीचर की उधार खरीद को कहां रिकॉर्ड करते हैं ?
A ) खरीद
B ) भुगतान
C ) रसीद ( D )
D ) जर्नल
Q . 10 टैली प्राइम में खरीद वापसी कहां रिकॉर्ड करते हैं ?
A ) जर्नल
B ) भुगतान
C ) कॉन्ट्रा ( A )
D ) Receitpt
CHAPTER . 3
वाउचर्स के साथ काम करना ( Working With Vouchers )
Q . 1 टैली प्राइम सॉफ्टवेयर में कुल कितने प्रकार के वाउचर टाइप उपलब्ध हैं |
A ) 20
B ) 22
C ) 24 ( C )
D ) 26
Q . 2 श्री राम ट्रेडर्स से 50,000 रूपए प्राप्त हुए , इसकी एंट्री के लिए उपयुक्त वाउचर टाइप कौन सा है ?
A ) जर्नल वाउचर
B ) मेमोंरेंडम वाउचर
C ) रिसिप्ट वाउचर ( C )
D ) पेमेंट वाउचर
Q . 3 जर्नल वाउचर का प्रयोग प्रावधान ( PROVISION ) की प्रविष्टि के लिए ________________ जा सकता है |
A ) नहीं किया
B ) किया ( B )
Q . 4 गोदाम में रखे स्टॉक की मात्रा 70 nos है और टैली प्राइम सिस्टम में स्टॉक की मात्रा 70 nos है | इसको बराबर करने के लिए कौन सा वाउचर टाइप सही होता है |
A ) जर्नल वाउचर
B ) मेमोरेंडम वाउचर
C ) कॉन्ट्रा वाउचर ( D )
D ) फिजिकल इन्वेंटरी वाउचर
Q . 5 ख़राब माल को वापिस करने की एंट्री किस प्रकार के वाउचर से की जाती है |
A ) रिजेक्शन इन
B ) रिजेक्शन आउट
C ) डेबिट नोट ( B )
D ) क्रेडिट नोट
Q . 6 व्यवसाय में रोजमर्रा के खर्च के लिए बैंक से नकद निकासी की , इसकी एंट्री के लिए उपयुक्त वाउचर टाइप कौन सा है |
A ) जर्नल वाउचर
B ) मेमोंरेंडम वाउचर
C ) कॉन्ट्रा वाउचर ( C )
D ) रिसीप्ट वाउचर
Q . 7 पिछले वितीय वर्ष की खरीद पर मोहन & कंपनी से स्पेशल डिस्काउंट 25000 रूपये प्राप्त हुआ , इस लेनदेन के लिए उपयुक्त वाउचर टाइप कौन सा है |
A ) कॉन्ट्रा वाउचर
B ) रिसीप्ट वाउचर
C ) जर्नल वाउचर ( C )
D ) मेमोंरेंडम वाउचर
Q . 8 टैली प्राइम में प्राप्त ब्याज को कहां रिकॉर्ड करते हैं |
A ) कॉन्ट्रा वाउचर
B ) भुगतान वाउचर
C ) रसीद वाउचर ( C )
D ) जर्नल वाउचर
Q . 9 टैली प्राइम में नकद बिक्री से प्राप्त राशि को रिकॉर्ड करने के लिए कौन सा वाउचर टाइप उपयोग करते है |
A ) कॉन्ट्रा वाउचर
B ) रसीद वाउचर
C ) भुगतान वाउचर ( B )
D ) जर्नल वाउचर
Q . 10 टैली प्राइम में फर्नीचर की उधार खरीद को कहां रिकॉर्ड करते हैं |
A ) परचेस वाउचर
B ) पेमेंट वाउचर
C ) रसीद वाउचर ( D )
D ) जर्नल वाउचर
CHAPTER . 4
आधुनिक लेखांकन की विशेषताएं ( Advance Features of Accounting )
Q . 1 किसी बिल का भुगतान नियत तिथि पर ना होकर दो महीनें देरी से प्राप्त हुआ तो ब्याज लगाना होता है | ब्याज की राशि कौन से VOUCHER से ग्राहक के खाते में ENTRY करेगे |
A ) Debit Note
B ) Credit Note
C ) Journal Voucher ( A )
D ) Receipt Voucher
Q . 2 Scenario Create करके किस प्रकार की Entry को दर्शाया जा सकता है ?
A ) Debit Note
B ) Credit Note
C ) Memorandum Voucher ( C )
D ) Contra Voucher
Q . 3 Memorandum Voucher की सूची ———————- से देख सकता हैं |
A ) Account Books
B ) Cash/Bank Books
C ) Exception Reports ( C )
D ) Trial Balance
Q . 4 टैली प्राइम में किसी स्क्रीन पर किये गये बदलाव को Save करने के लिए Short Cut विकल्प क्या है ?
A ) Ctrl + A
B ) Ctrl + H
C ) Ctrl + G ( A )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 5 Scenario बनाने के लिए कौन सा विकल्प सक्रिय करने की आवश्यकता है ?
A ) Reversing Journal
B ) Debit Note
C ) Credit Note ( A )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 6 Reference Field का उपयोग Purchase Voucher बनाते समय किया जाता है |
A ) सही है
B ) गलत है
C ) ये दोनों ( A )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 7 सामान्य रूप में वितीय वर्ष ———— शुरू होता है |
A ) 1st April
B ) 31st March
C ) दोनों हो सकते है ( A )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 8 Trial Balance ——————- आधार पर तैयार किया जाता है |
A ) छमाही
B ) मासिक
C ) वार्षिक ( D )
D ) उपरोक्त में से कोई भी
Q . 9 टैली प्राइम में New Ledgers , Groups और Voucher Types बनाने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जाता है ?
A ) Masters
B ) Transactions
C ) Utilities ( A )
D ) Reports
Q . 10 Travelling Expenses किस Head में आता है ?
A ) अप्रत्यक्ष आय
B ) अप्रत्यक्ष व्यय
C ) प्रत्यक्ष आय ( B )
D ) प्रत्यक्ष व्यय
CHAPTER . 5
रिपोर्ट बनाना और प्रिंट करना ( Generating & Printing Reports )
Q . 1 Balance Sheet Report देखने के लिए इनमे से क्या सही है ?
A ) Gateway of Tally -> Reports -> Balance Sheet
B ) Gateway of Tally -> Masters -> Balance Sheet ( A )
C ) Gateway of Tally -> Display More Reports -> Balance Sheet
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 2 Balance Sheet Report को Detailed Mode में देखने के लिए Right Button Bar में कौन सा Function Button है ?
A ) F8 : Valuation
B ) B : Basis of Values
C ) H : Change View ( D )
D ) F12 : Configure
Q . 3 श्री राम ट्रेडर्स से भुगतान प्राप्त हुआ , इस लेन-देन का Voucher बनाने के लिए इनमें से क्या Activate करना होगा ?
A ) F5 : Payment
B ) F6 : Receipt
C ) F7 : Journal ( B )
D ) F8 : Sales
Q . 4 Trial Balance का Ledger – Wise Balance देखने के लिए Right Button Bar में कौन सा Function Button है ?
A ) F8 : Valuation
B ) B : Basis of Values
C ) H : Change View ( D )
D ) F12 : Configure
Q . 5 Day Book Report देखने के लिए इनमे से क्या सही है ?
A ) Gateway of Tally -> Reports -> Day Book
B ) Gateway of Tally -> Masters -> Day Book
C ) Gateway of Tally -> Display More Reports -> Day Book ( D )
D ) Gateway of Tally -> Voucher -> Day Book
Q . 6 Cash Book Report देखने के लिए इनमे से क्या सही है ?
A ) Go To -> Common Reports > Cash/Bank Book
B ) Go To > Financial Reports > Cash/Bank Book
C ) Go To -> Registers > Cash/Bank Book ( A )
D ) Go To > Ledger Reports > Cash/Bank Book
Q . 7 Purchase Registers Reports देखने के लिए इनमे से क्या सही है ?
A ) Go To -> Registers -> Purchase Register
B ) Go To -> Group Reports -> Purchase Register
C ) Go To -> Common Reports > Purchase Register ( A )
D ) Go To -> Stock Item Reports > Purchase Register
Q . 8 Stock Item Summary Report देखने के लिए Right Button Bar में इनमे से कौन सा Function Button है ?
A ) B : Basis of Values
B ) F6 : Monthly
C ) F8 : Valuation ( D )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 9 Sales Order Register Report देखने के लिए इनमे से क्या सही है ?
A ) Go To -> Registers -> Sales Register
B ) Go To -> Stock Items Reports -> Sales Register
C ) Go To -> Common Reports -> Sales Register ( A )
D ) Go To -> Stock Item Reports -> Sales Register
Q . 10 Stock Aging Analysis Report में Aging Period बदलने के लिए Right Button Bar में कौन सा Function Key सही है ?
A ) F6 : Aging Period
B ) F7 : Hide Value
C ) F8 : Valuation ( A )
D ) H : Change View
CHAPTER . 6
टैली प्राइम में GST का कार्य करना ( Working with GST in Tally Prime )
Q . 1 GSTR – 1 Return में किस प्रकार का लेनदेन का ब्यौरा होता है ?
A ) Output
B ) Input
C ) Output और Input दोनों ( A )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 2 GSTIN संख्या में कितने अंक होते है ?
A ) 10
B ) 12
C ) 15 ( C )
D ) 14
Q . 3 CGST टैक्स इनमे से किसके अंतर्गत आता है ?
A ) केन्द्रीय कर
B ) एकीकृत कर
C ) राज्य कर ( A )
D ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q . 4 कंपनी की वितीय वर्ष की टर्नओवर ( Sales ) 7.50 करोड़ रूपए से अधिक है तो कंपनी को GSTR – 1 Return कब जमा करनी होगी ?
A ) प्रत्येक माह
B ) तिमाही
C ) वार्षिक ( A )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 5 आपूर्तिकर्ता द्वारा आपूर्त प्राप्तकर्ता को डेबिट नोट इनमे से कब जारी किया जायेगा ?
A ) जब चालान में GST कम दर से लगाया गया हो
B ) जब चालान में वस्तु की दर , वास्तविक दर से ज्यादा लगाई गयी हो ,
C ) जब आपूर्ति प्राप्त कर्ता ने आपूर्ति कर्ता को माल वापस कर दिया हो ( A )
D ) उपरोक्त सभी में
Q . 6 एक अपंजीकृत व्यापारी एक आपूर्ति के लिए टैक्स इनवॉइस पर GST का इनपुट टैक्स क्रेडिट ले सकता है ?
A ) नहीं ले सकता है
B ) हाँ ले सकता है
C ) ले भी सकता है और नहीं भी ( A )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 7 निम्नलिखित में से कौन सा कर GST लागू होने के बाद समाप्त कर दिया गया ?
A ) सेवा कर
B ) निगम कर
C ) आयकर ( A )
D ) ये सभी
Q . 8 GST के तहत निम्नलिखित में से कौन सी कर दर लागू नहीं होती है ?
A ) 5 %
B ) 12 %
C ) 24 % ( C )
D ) 28 %
Q . 9 GST इनमे से किस प्रकार का कर है ?
A ) प्रत्यक्ष कर
B ) अप्रत्यक्ष कर
C ) वस्तुओं और सेवाओं के प्रकार पर निर्भर करता है ( B )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 10 Purchase Ledger बनाते ( Create ) समय ” Type of Supply ” के अंतर्गत इनमे से कौन सा विकल्प उपलब्ध होता है ?
A ) Goods
B ) Services
C ) Goods और Services दोनों ( C )
D ) इनमे से कोई नहीं