टैली प्राइम ( TALLY PRIME )
Q . 1 टैली प्राइम में कंपनी सेलेक्ट करने के लिए हॉरिजोंटल बार में कौन सी ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं |
A ) O : IMPORT
B ) E : EXPORT
C ) K : COMPANY ( C )
D ) F1 : HELP
Q . 2 टैली एप्लीकेशन को किसने बनाया है या डेवलप किया है |
A ) CORAL SOFTWARE
B ) TALLY SOLUTIONS
C ) VEDIKA SOFTWARE ( B )
D ) MICRO SOFT
Q . 3 यदि किसी कंपनी में किसी प्रकार का कोई बदलाव करना हो तो इनमे से कौन सी ऑप्शन उपयुक्त है |
A ) ALTER
B ) CHANGE
C ) SHUT ( A )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 4 नयी कंपनी क्रिएट करने के लिए इनमे से कौन सा ऑप्शन सही है |
A ) COMPANY CREATE
B ) CREATE COMPANY
C ) NEW COMPANY ( B )
D ) CREATE
Q . 5 कौन सी शार्ट कट की दबाने पर टैली सिस्टम से बाहर आ सकते है |
A ) CTRL + L
B ) CTRL + P
C ) CTRL + M ( D )
D ) CTRL + Q
Q . 6 टैली प्राइम सॉफ्टवेयर —————– एप्लीकेशन को सपोर्ट करता है |
A ) 32 – BIT
B ) 64 – BIT ( B )
C ) 128 – BIT
D ) कोई भी
Q . 7 टैली प्राइम एप्लीकेशन सिस्टम पर इनस्टॉल करने के लिए कम से कम कितने खाली स्पेस ( फ्री स्पेस ) के जरुरत होती है |
A ) 100 MB
B ) 150 MB
C ) 200 MB ( B )
D ) 300 MB
Q . 8 टैली प्राइम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को डाउनलोड करने में ————– समय लग जाता है |
A ) 5 मिनट तक
B ) आधा घंटा तक
C ) एक घंटा तक ( A )
D ) पूरा दिन तक
Q . 9 टैली प्राइम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के लिए कम से कम कितनी RAM चाहियें |
A ) 2 GB
B ) 4 GB
C ) 6 GB ( B )
D ) 8 GB
Q . 10 टैली सोलूशन्स कंपनी ने अपने नवीनतम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन टैली प्राइम को कब लांच किया था |
A ) नवंबर 2020
B ) नवंबर 2019
C ) अप्रैल 2020 ( A )
D ) अप्रैल 2019