स्रोत पर कर कटौती ( TDS – Tax Deducted at Source )
Q . 1 स्रोत पर कटौती ( TDS ) निम्नलिखित आय में से किस प्रकार की आय पर लागू होता है ?
A ) Salary
B ) Commission
C ) Professional fees ( D )
D ) इनमे से सभी
Q . 2 स्रोत पर कटौती ( TDS ) की प्रिविष्टि इनमे से किस Voucher Type के माध्यम से की जा सकती है ?
A ) Journal
B ) Payment
C ) Receipt ( A )
D ) इनमे से सभी
Q . 3 सामान्य तौर पर , बैंक अपने ग्राहक को देय ब्याज पर ———— % की दर से TDS काटते हैं |
A ) 2%
B ) 5%
C ) 10% ( C )
D ) 15%
Q . 4 PAN ना होने की स्थिति में, बैंक अपने ग्राहक को देय ब्याज पर ————– % की दर से TDS काटतें हैं |
A ) 5%
B ) 15%
C ) 10% ( D )
D ) 20%
Q . 5 TAN संख्या में कितने अंक होते है ?
A ) 10
B ) 12
C ) 14 ( A )
D ) 15
Q . 6 Section 194B के अंतर्गत Lottery आदि में जीती गई धनराशि पर स्रोत पर कर कटौती ( TDS ) की दर क्या है ?
A ) 10%
B ) 20%
C ) 30% ( C )
D ) 5%
Q . 7 वेतन पर TDS के संबंध में प्रावधान किस Section के अंतर्गत निहित है |
A ) धारा 192
B ) धारा 193
C ) धारा 194 ( A )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 8 टीडीएस के रूप में काटी गई रकम को सरकार के राजकोष में ( खाते में ) अगले महीने के ————— दिन तक जमा करना आवश्यक होता है |
A ) 7 दिन
B ) 10 दिन
C ) 15 दिन ( A )
D ) 30 दिन
Q . 9 Tax Account Number ( TAN ) का आवेदन ऑनलाइन विधि से करने के लिए कौन सा Form भरना होता है ?
A ) 49B
B ) 49A
C ) 50A ( A )
D ) 50B
Q . 10 TDS में ” D ” इनमे से क्या है ?
A ) Direct
B ) Demand
C ) Deducted ( C )
D ) इनमे से कोई नहीं