GST में प्रैक्टिकल ( Practical in GST )
Q . 1 आमतौर पर कितनी राशि से ज्यादा होने पर चालान के साथ E-Way Bill बनाना आवश्यक होता है ?
A ) Rs. 25,000
B ) Rs. 50,000
C ) Rs. 75,000 ( B )
D ) Rs. 90,000
Q . 2 E-Way Bill कब जारी किया जाता है ?
A ) आपूर्ति के संबंध में
B ) आपूर्ति की वापसी के लिए
C ) अपंजीकृत डीलर से आपूर्ति ( D )
D ) उपरोक्त सभी
Q . 3 निम्नलिखित में से कौन सा माल E-Way Bill नियमों से मुक्त है ?
A ) माल वापसी पर
B ) एक गोदाम से माल भेजने पर
C ) उत्पादन के लिए माल की आपूर्ति ( D )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 4 E-Way Bill की वैधता के लिए इनमे से क्या सही है ?
A ) एक दिन में 100 कि.मी.
B ) दो दिन में 100 कि.मी.
C ) एक दिन में 200 कि.मी. ( C )
D ) एक दिन में 500 कि.मी.
Q . 5 जब माल की आपूर्ति किसी अपंजीकृत व्यक्ति के लिए की जा रही है तो E-Way Bill कौन उत्पन्न कर सकता है ?
A ) आपूर्ति कर्ता
B ) ट्रांसपोर्टर
C ) आपूर्ति प्राप्त करता ( D )
D ) आपूर्तिकर्ता या ट्रांसपोर्टर
Q . 6 E-Way Bill की वैधता में वृध्दि कौन कर सकता है ?
A ) आयुक्त
B ) टैक्स अधिकारी
C ) कंपनी का मैनेजर ( A )
D ) उपरोक्त में से कोई एक
Q . 7 E-Way Bill के उत्पादन की सीमा क्या होगी , यदि माल की आवाजाही राजस्थान से राजस्थान में हो रही है ?
A ) 50,000
B ) 1,00,000
C ) 25,000 ( B )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 8 क्या HSN Code के बिना E-Way Bill बनाया जा सकता है ?
A ) हाँ
B ) नहीं
C ) टैक्स अधिकारी की मंजूरी से ( B )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 9 डाक विभाग द्वारा डाक के सामान के लिए E-Way Bill उत्पन्न करने के लिए आपूर्ति की सीमा राशि क्या है ?
A ) 50,000
B ) 25,000
C ) E-Way Bill की जरूरत नहीं है ( C )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 10 GST Portal पर उत्पन्न किया E-Way Bill में कितने भाग होते है
A ) एक भाग
B ) दो भाग
C ) तीन भाग ( B )
D ) चार भाग