Internet Applications

इंटरनेट के अनुप्रयोग

इंटरनेट कई  सेवा सुविधा देता है , चीजो को ऑनलाइन खरीदने और बेचने से लेकर , वेब ब्राऊजिंग , एक स्थान पर फाईलो के हस्तांतर , ई-मेल , वर्ल्ड वाईब वेब ,चैट रूम , ब्लागिंग , नोटिस बोर्ड , एवं इनके अलावा शोपिंग से मनोरंजन तक सभी ऑनलाइन सेवाए | इस अध्याय मै इन्टरनेट के कुछ महत्वपूर्ण अनुप्रयोग का अध्यनन करेंगे एवं उन्हें समझना कि कोशिश करेंगे |

 

 

ई-कॉमर्स ( eCommerce)

 

इ-कामर्स ( या इलेक्ट्रिक कोमर्स ) के माध्यम से उत्पाद और सेवाओ कि खरीद और  बिक्री  कोदर्शाता है

  • व्यापार से उपभोक्ता
  • व्यापार से व्यापार
  • उपभोक्ता से व्यापार
  • उपभोक्ता से उपभोक्ता
  • एम – कॉमर्स
  • सुविधा
  • उत्पाद कि श्रंखला
  • पैसे कि बचत
  • भुकतान के विकल्प
  • सामान लौटना

राजस्थान ऑनलाइन स्टोर

  1. किसी भी राज्य के नागरिक अपना आर्डर के माध्यम से दर्ज कर सकते है
  2. इस तरह के सभी सम्बन्धित जिला डाकघर मै उपलब्ध emitra kiosks मै प्रदशित होंगे |
  3. OTP ( वन टाइम पासवर्ड ) ग्राहको के मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा, जिन्होंने सामान खरीदने का आर्डर दिया है |
  4. वितरण ( DELIVERY ) के दोरान , ग्राहक को डाकिये को OTP दिखाना होगा| डाकघर स्पीड पोस्ट से सामान भेजेगा |

 

ऑनलाइन शोपिंग वेबसाईट ( Online shoping website )

  1. फ्लिपकार्ट
  2. अमेजन
  3. स्नैपडील
  4. पेटीएम
  5. जबोंग

 

सोशल नेटवर्किंग साइट्स

एक सामाजिक नेटवर्किंग सेवा या एक ऐसे सामजिक नेटवर्क या लोगो का मंच है जो आपस मै समान रूचि , गतिविधियों , प्रषढभूमि या वास्तविक जीवन को सजा करते है |

 

फेसबुक

  • मार्केटप्लेस
  • ग्रुप्स
  • इवेंट्स
  • पेजेज
  • प्रजेंस टेक्नोलॉजी

 

 

टविटर

 

टविटर एक ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग सर्विस है जो यूजर को 140 करेकटर के छोटे संदेश भेजने व पढने कि सुविधा देता है जिन्हें ‘’tweets’’ कहा जाता है | पंजीक्रत उपभोक्ता सन्देश को पढ़ एवं प्रेषित कर सकते है |

 

 

इ- लर्निंग/ ऑनलाइन शिक्षा

 

इ- लर्निंग ‘’इलेक्ट्रॉनिक लर्निंग’’ का अर्थ आम तोर पर एक कंप्यूटर या इंटरनेट आधारित pc का उपयोग कर ज्ञान अर्जित करने के लिए होता है | एक अच्छे इ-लर्निंग tool कि सहायता से आप घर मै आप घर मै ही अपनी कक्षा बना सकते है और प्रभावी शिक्षा पा सकते है |

 

 

MOOC ( Massive open online Cuorses  )

 

  1. एडएक्स
  2. युड़ेडीटी
  3. कोर्सएरा
  4. खान अकादमी

 

राज ई – ज्ञान (raj -egyan)

राजस्थान सरकार ने स्कूलो शिक्षा स्तर सुधारने के लिए और डिजिटल इंडिया कि अवधारणा को वास्तविकता मै बदलनेके लिए शेक्षिक पोर्टल राज- ई ज्ञान कि शुरुआत कि है जिसमे सभी कक्षा के छात्रों के लिए हर विषय कि डिजिटल पाठय सामग्री उपलब्ध कराना सुनिचित किया है | इ- सामग्री के रूप मै स्कूल स्तरीय सामग्री , पाठ , power point,एनीमेशन video , ऑडियो ,ई- पुस्तक छात्रों ,परामर्शदाता शिक्षाविदो और अभिभावकों को प्रदान कि जा रही है | राज – ई- ज्ञान पोर्टल दो भाषाओ हिंदी और अंग्रेजी मै विकसित किया गया है |

 

उच्च और तकनीकी शिक्षा पोर्टल , राजस्थान सरकार ( highr and technical education ) portal, government of RAJSTHAN

उच्च  और तकनीकी शिक्षा पोर्टल (http://www.hte.rajsthan.gov.in) निम्न विभागों से सुचना और सेवाओ को जोडती है;

(DTE ) ( तकनीकी शिक्षा निदेशालय )

 

यह पोर्टल मूल रूप से नागरिको को राज्य के विश्वविधालयो और तकनीकी शिक्षा ( पोलिटेक्निक ) पाठ्यक्रमो के अन्तगर्त विभिन उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमो के लिए  आवेदन करने मै मदद करता है यह पोर्टल छात्रो को विभिन सरकारी छात्रव्रती के लिए आवेदन करने मै मदद करता है |

 

ऑनलाइन आवेदन जमा करना

राजस्थान सरकार ने एक स्थान पर विभिन प्रकार कि सब्सिडी / अनुदान / पंजीकरण कि सुचना  उनके लिए आवेदन करने के लिए एक अनूठी पहल है | इसे राजस्थान सरकार पोर्टल के माध्यम से उपयोग किया जा सकता है ;

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग

यह पोर्टल उम्मीदवारों को राज्य सरकार कि विभिन रिक्तियों के लिए आवेदन भरने मै सहायता करता है

 

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड

बोर्ड को सम्बन्धित भर्ती नियमो के अनुसार लिखित परीक्षाए, व्यावसायिक परीक्षाए और व्यक्तिगत साक्षातकार आयोजित करके समर्थ , सक्षम ,उच्च कुशलता युक्त व्यक्तियों को भर्ती करने के उद्देश्य से बनाया गया है |

 

डिजिटल हस्ताक्षर

डिजिटल हस्ताक्षर और संशोधित दस्तावेजो को साबित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है | डिजिटल हस्ताक्षर पीडीएफ डॉक्यूमेंट , इमेल संदेश , वर्ड प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंट

के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है | डिजिटल हस्ताक्षर इ-कोमर्स ,सॉफ्टवेयर  वितरण वितीय लेनदेन और अन्य ईएसआई परीस्थियो  मै उपयोग किया जा सकता है जहां धोकधडी से बचने  कि जरूरत होती है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top