वितीय विवरण समझना ( UNDERSTANDING FINANCIAL STATEMENT )
Q .1 मशीन की रिपेयर के लिए स्पेयर पार्ट खरीदना अप्रत्यक्ष खरीद श्रेणी में आता है |
A ) ये सही है
B ) ये सही नहीं है ( A )
Q . 2 मूर्त सम्पति ( TANGIBLE ASSETS ) को छुआ अथवा देखा जा सकता है |
A ) ये सही है
B ) ये सही नहीं है ( A )
Q . 3 इनमे से क्या बैलेंस शीट में नहीं दर्शाया जाता है :
A ) नकदी ,
B ) इन्वेंटरी ,
C ) प्रीपेड एक्सपेंसेस , ( D )
D ) जमा पर ब्याज
Q . 4 ” अल्पावधि ऋण ” एक कंपनी की बैलेंस शीट के किस मद में दिखाई देते है ?
A ) वर्तमान सम्पतियाँ
B ) गैर -वर्तमान सम्पतियाँ
C ) वर्तमान देनदारियां ( C )
D ) गैर – वर्तमान देनदारियां
Q .5 इनमे से क्या लाभ-हानि खाते में दर्शाया जाता है :
A ) मुल्यह्रास ,
B ) नकद ,
C ) भवन , ( A )
D ) मशीन
Q . 6 गैर -वितीय संस्था में प्राप्त ब्याज , लाभांश आदि इनमे से क्या है :
A ) राजस्व है ,
B ) आय है ,
C ) व्यय है ( B )
D ) इनमे से कोई नहीं
Q . 7 विक्रेता को वापस किया गया माल विक्रय में से घटाकर , शुध्द विक्रय प्राप्त की जाती है |
A ) ये सही है
B ) ये सही नहीं है ( B )
Q . 8 व्यवसाय में हुई पुरे वर्ष में बिक्री और प्रत्यक्ष आय को परिचालन से राजस्व कहते है |
A ) ये सही है
B ) ये सही नहीं है ( A )
Q . 9 इनमे से क्या साधारण खर्चे की श्रेणी में नहीं आता है :
A ) आग से नुकसान ,
B ) बीमा पर किया गया खर्च ,
C ) दान की गई राशि , ( B )
D ) ऑडिट फीस
Q . 10 बैंक ओवरड्राफ्ट दीर्घकालिक देनदारियों की श्रेणी में आते है :
A ) ये सही है
B ) ये सही नहीं है ( B )