व्यापार संगठन ( BUSINESS ORGANIZATION )
Q . 1 एकल मालिक के लिए दायित्व और अधिकार कैसे होते है :
A ) सीमित अधिकार
B ) असीमित अधिकार
C ) निवेश तक सीमित ( B )
D ) कोई नही
Q . 2 साझेदारी व्यापार में स्लीपिंग पार्टनर्स मुनाफे में हिस्से के हकदार होते है या नहीं :
A ) हाँ
B ) नहीं ( A )
Q . 3 साझेदारी फर्म में साझेदारों का दायित्व
A ) संयुक्त और सीमीत
B ) संयुक्त और असीमित ( B )
Q . 4 निजी कम्पनी के शेयर्स को स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से खरीद सकते है या नहीं खरीद सकते है
A ) हाँ
B ) नहीं ( B )
Q . 5 शेयरधारक वार्षिक आम बैठक में अपने वोट के अधिकार के माध्यम से निर्देशक मंडल में बदलाव का प्रस्ताव कर सकते है या नहीं कर सकते है
A ) हाँ
B ) नहीं ( A )
Q . 6 सीमित देयता साझेदारी फर्म में प्रत्येक साझेदार की देनदारियां सीमित होती है अथवा देनदारियां असीमित होती है |
A ) सीमित
B ) असीमित ( A )
Q . 7 किसी HUF में सदस्यता बच्चे के जन्म से नहीं मिल सकती है :
A ) ये सही है
B ) ये गलत है ( B )
Q . 8 साझेदारी फर्म बनाने के लिए कम से कम कितने व्यक्ति होने चाहिए |
A ) दो
B ) पांच ( A )
C ) दस
D ) सात
Q . 9 HUF का अलग से PAN नहीं होता है , यह सही है या गलत :
A ) ये सही है
B ) ये गलत है ( B )
Q . 10 सहकारी समिति के लिए कम से कम कितने सदस्य का होना जरुरी होता है :
A ) दो
B ) पांच
C ) दस ( C )
D ) बीस