अध्याय 1. कंप्यूटर का परिचय
- निम्न में से कोनसा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है ?
A विंडोज 7
B पेजमेकर
C नोटपेड (A)
D फोटोशोप
- निम्न लिखित में से कोनसा , कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य
सॉफ्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है ?
A ऑपरेटिंग सिस्टम
B अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर
C (a) और (b) (a)
D उपरोक्त में से कोई नहीं
- एक आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है :
A स्केनर
B प्लाटर
C टेप (b)
D सॉफ्टवेयर
- निम्न में से कोनसी कंप्यूटर सिस्टम की एक सीमा है ?
A स्पीड
B शुद्धता
C परिश्रम (d)
D बुद्धि का अभाव
- निम्न में से कोनसा एक सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software ) है ?
A विडोज 7
B पेजमेकर
C नोटपेड (a)
D फोटोशोप
- “मेनफ्रेम कंप्यूटर बहुत सस्ते है ” इस कथन का उतर निम्न विकल्पों में से चुने :
A सही
B गलत (b)
- कोनसा कंप्यूटर वर्गीकरण नहीं है ?
A मेनफ्रेम
B मैक्सफ्रेम
C मिनी (b)
D नोटबुक
- सबसे तेज कंप्यूटर कोनसा है ?
A मेनफ्रेम
B माइक्रो कंप्यूटर
C वर्कस्टेशन
D सुपर कंप्यूटर . (d)
अध्याय 2. कंप्यूटर सिस्टम
- डेजी व्हील प्रिंटर (daisy wheel printer) का एक प्रकार है :
A मैट्रिक्स प्रिंटर (Matrix printer )
B इम्पेक्ट प्रिंटर(Impact printer)
C लेजर प्रिंटर (Laser printer)
D मैन्युअल (manual) (B)
- निम्न में से कोंसी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश होती है ?
A स्टेटिक रेम (static ram )
B डायनामिक रेम (Dynamic ram)
C इपिरोम (Eprom)
D रोम (rom) ANS. (B)
- रेम से अधिकाधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रहित करने के लिए कोनसी Memory का उपयोग किया जाता है ?
A केश मेमोरी
Bमैन मेमोरी
Cरजिस्टर
Dरोम ANS. (A)
- एक ओप्टिकल इनपुट डिवाईस जो कागज पर पेन्सिल द्वारा लिखी जानकारी स्कैन और पढ़ता है :
A ओ . एम् . आर (OMR)
B पंच कार्ड रीडर (Punch Card Reader)
C चुम्बकीय टेप (Magnetic Tap)
D ओप्टिकल स्कैनर (Optical Scanner) ANS. (A)
- निम्न में से कोंसी मेमोरी अस्थिर प्रकृति की है :
A रेम (RAM)
B रोम (ROM)
C प्रोम (PROM)
D इपिरोम (EPROM) ANS. (A)
- कंप्यूटर के साथ संयोजन में प्रयुक्त कोनसा प्रिंटर टोनर ड्राई इंक पाउडर का उपयोग करता है ?
A डेजी व्हील प्रिंटर (Daisy wheel printer)
B लाइन प्रिंटर (Line printer)
C लेजर प्रिंटर (laser printer)
D थर्मल प्रिंटर (Thermal printer) ANS. (C)
- आपके कंप्यूटर के कॉन्फिगरेशन से क्या मतलब है :
A प्रोसेसर विनिर्देश
B मेमोरी क्षमता
C हार्ड डिस्क
D उपरोक्त सभी ANS. (D)
- डीपीआई का विस्तृत रूप है :
A डॉट प्रति इंच
B डॉट प्रति वर्ग इंच
C प्रति यूनिट समय मुद्रित डॉट्स
D उपरोक्त सभी ANS. (A)
अध्याय 3.अपने कंप्यूटर को जाने
बहुवेंक्ल्पिक प्रश्न
- असत्य कथन को पहचाने : पुनर्स्थापित करे
A आप रिसाइकल बिन में हटाने गई फाइल को पा सकते है
B यदि आपको कभी जरूरत है तो रिसाइकल बिन से किसी भी फाइल कोपुनर्स्थापित कर सकते है
C आप रिसाइकल बिन में फाइल भेजकर डिस्क की रिक्त स्थान बढ़ा सकते है
D आप right क्लिक कर सकते है और Empty Recycle bin को चुन कर एक बार में
रिसाइकल बिन को साफ कर सकते है ans. (C )
- निम्न में से कोनसा ओपरेशन सिस्टम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का एक उदाहरण नहीं है ?
A विंडोज 8.1
B मेक ओएस
C लिनक्स
D यूनिक्स ans. (D)
- निम्न में से कोनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है ?
A विंडोज एक्सपी
B वीएलसी मिडिया प्लेयर
C एडोब रीडर
D फोटोशोप ans. (A)
- टास्कबार का एक छोटा सा हिस्सा जिसमे पृष्टभूमि में चलने वाले एप्लीकेशन के आइकन है और उस पर दिनांक और समय प्रदर्शित किया गया है :
A स्टार्ट बटन
B क्विक लांच
C टास्क बार
D सिस्टम ट्रे ans. (D)
- निम्न में से कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम मुल्टीटास्किंग को वास्तव में लागु नहीं करता है ?
A विंडोज 98(windows98)
B विंडोस एंटी (windows NT)
C विंडोस एक्सपी (windows xp)
D एमएस डॉस (MS dos) ans. (D)
- निम्न में से कोनसे विंडोस में प्रारम्भ बटन नहीं है :
A विंडोस विस्टा
B विंडोस 11
C विंडोस
D उपरोक्त में से कोई नहीं ans. (D)
- निम्न में से कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
A डॉस
B लिनक्स
C विंडोस
D ओरेकल ans. (D)
- एक — उस डिस्क पर नामित स्थान है जहा फाइल को संग्रहित किया जाता है :
A फोल्डर
B पोड
C संस्करण
D फाइल समूह ans. (A)
- विंडोस में स्टार्ट बटन का उपयोग इसके लिए किया जा सकता है :
A एप्लीकेशन लांच करना
B डिवाईस सेटिंग
C सिस्टम को बंद करना
D उपरोक्त सभी ans. (D)
- जब भी आप एक स्थान से दुसरे स्थान पर एक डायरेक्टरी ले जाते है :
A निर्देशिक के अंदर की सभी फाइल को स्थानांतरित किया जाता है
B उस निर्देशिक के अंदर सभी उप निर्देशित चले गए है
C निर्देशिका को स्थानांतरित किया जाता है , स्रोत फाइल को नहीं
D (a)और (b) दोनों (Both a and b) ans. (D)
अध्याय 4. इन्टरनेट का परिचय
बहुवेंक्ल्पिक प्रश्न
- इन्टरनेट का मुख्य उपयोग है :
A संचार
B शिक्षा
C वितीय लेनदेन
D उपरोक्त सभी ans. (D)
- एक उपयोगकर्ता को इन्टरनेट तक पहुचने से पहले , निम्न में से कोनसा आवश्यक है ?
A इन्टरनेट सेवा
B मॉडेम
C वेब ब्राउजर
D उरोक्त सभी ans. (D)
- ISP का पूर्ण रूप, है
A इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
B इंट्रानेट सर्विस प्रोवाइडर
C इन्फोर्मेशन सर्विस प्रोवाइडर
D इनमे से कोई नहीं ans. (A)
- एक वेब ब्राउजर क्या है :
A सिस्टम सॉफ्टवेयर
B एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
C (a)Or (b)
D उपरोक्त में से कोई नहीं ans. (B)
- मॉडेम का पूर्ण रूप है
A मोडयुलेटर डेमोडयुलेटर
B मॉडर्न इंजीनियरिंग मोड़
C (a)Or (b)
D उपरोक्तमें से कोई नहीं ans. (A)
- URL का पूर्ण रूप है
A युनिफोर्म रिसोर्स लोकेटर
B युनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
C (a)OR (b)
D उपरोक्त में से कोई नहीं ans. (A)
- WWW का पूर्ण रूप है
A वर्ल्ड विजडम वेब
B वर्ल्ड वाइडवेब
C वर्ल्ड वेब ऑफ़ विजडम
Dवाइड वेब ऑफ़ वर्ड ans. (B)
- इनमे से कोनसा एक ई मेल क्लाईट है :
A जी मेल
B मिन्त्रा
C राउटर
D टॉप लेवल डोमेन ans. (A)
- निम्न में से सर्च इंजन का उदाहरण है
A पेटीएम्
B गूगल
C फ्लिप्कार्ट
D इनमे से कोई नहीं ans. (B)
- DNSका पूर्ण रूप है
A डोमेन नेम सिस्टम
B डिजिटल नंबर सिस्टम
C (a)OR (b)
D इनमे से कोई नहीं ans. (A)
अध्याय 5. वितीय साक्षरता व डिजिटल भुगतान अनुप्रयोग
बहुवेंक्ल्पिक प्रश्न
- PMJDY (प्रधानमन्त्री जनधन योजना ) खाते को खोलने के लिए कितनी न्यूनतम राशी आवश्यक है ?
A 10,000रुपये B 5000रूपये C 1000रूपये D शून्य शेष राशी
Ans. (D)
- निम्न में से कोनसा ऑनलाइन बेंकिंग का एक फायदा नहीं है :
A समय बचत B लागत बचत
C उपयोग करने के लिए एक इन्टरनेट कनेक्शन की आवश्यकता
D खाते की सुरक्षा ans. (C)
- निम्न में से कोनसा क्रेडिट कार्ड की एक विशेषता नहीं है :
A बैंक द्वार छोटे प्लास्टिक कार्ड जरी करना
B भुगतान की एक इलेक्ट्रोनिक फॉर्म
C पहले खरीदे बाद में भुगतान करे
D खरीदे और एक साथ भुगतान करे ans. (D)
- OTP का पूरा रूप क्या है :
A वन द फोन (ONE THE PHONE)
B वन टाइम पासवर्ड ( OUT TO PRACTICE)
C आउट टू प्रेक्टिस
D वन टाइम प्रोग्रामेबल ans. (B)
- UPI का पूरा नाम क्या है :
A यूनिवर्सल पेमेंट इंटरफ़ेस
B यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस
Cअल्ट्रा पेमेंट इनपुअन्स्ट्रक्चरड
D पेमेंट इनवॉइस ans. (B)
- यु पी आई में पुश टेक्नोलोजी का उपयोग कब किया जाता है
A पैसा भेजने के लिए
B भुगतान प्राप्त करने के लिए
C केवल (a)
D दोनों (a) और (b) ans.(A)
- SBI BUDDY क्या है :
A एक खेल
B मोबाइल वोलेट एप्लीकेशन
C बैंक खता
D उपरोक्त में से कोई नहीं ans. (B)
- निम्न में से कोनसा मोबाइल वोलेट का उदाहरण नहीं है :
A SBI BUDDY
B BHIM
C PAYTM
D क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ans. (D)
- रुपे डेबिट कार्ड क्या है
A घरेलू डेबिट कार्ड
B भारत के राष्ट्रिय भुगतान निगम द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्ड
C सभी ATM और POS मशीनों पर स्वीकृत
D उपरोक्त सभी ans. (D)
10 निम्न लिखित में से कोनसे लाभ PMJDY से जुड़े है
A एक लाख रूपये की दुर्घटना बिमा कवर
B 30,000/ रूपये का जीवन बिमा कवर
C 50,000/ तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा
D उपरोक्त सभी ans. (D)
अध्याय 6.इन्टरनेट के अनुप्रयोग
बहुवेंक्ल्पिक प्रश्न
- इनमे से कोनसा एक ई कॉमर्स वेबसाईट का उदाहरण है ?
A ट्विटर (Twitter)
B फेसबुक (Facebook)
C फ्लिप्कार्ट (Flipcard)
D टाइम्स ऑफ़ इंडिया (Times of India) ( C )
- कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल वाली वेबसाइड किस श्रेणी में आती है ?
A मनोरंजन साइट्स(Entertainment sites)
B सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social networking sites)
C सर्च इंजन (search Engines)
D ई कॉमर्स साइट्स(E- Commerce sites) (d)
- निम्न में से राजस्थान सरकार द्वारा चलित ई कॉमर्स (E Commerce) वेबसाईट का उदाहरण है——-?
A आरएसएलडीसी (RSLDC)
B आर पी एस सी (RPSC)
C ई – ज्ञान (E- GYAN)
D ई – बाजार (E- Bazaar) ans.(D)
- माइक्रो ब्लोगिंग का निम्न में से कोनसा एक उदाहरण है ?
A ट्विटर (Twitter)
B गूगल+ (Google Plus)
C जीमेल (Gmail)
D इंसटाग्राम (Instagram) ans. (A)
- ऑनलाइन शोपिंग किस प्रकार के लेनदेन का उदाहरण है ?
A बीटूबी (B2B)
B बीटूसी (B2C)
C सीटूसी (C2C)
D इनमे से कोई भी नहीं (None of the above) ans.(B)
- एम्ओओसी (MOOC) का पूरा रूप क्या है ?
A मेसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स (Massive online open Course)
B मल्टीपल ऑनलाइन ओपन कोर्सवेयर (Multiple online open
courseware)
C मेगा ऑनलाइन ओसियन ऑफ़ कोर्सेज( Mega online ocean of course)
D इनमे से कोई भी नहीं (None of the above) ans.(A)
- फेसबुक —– साईट का एक उदाहरण है ?
A ई – कॉमर्स
B सोशल नेट्वर्किंग
C मनोरंजन
D ब्लोगिंग ans.(B)
- जॉब सर्च वेब साईट का एक उदाहरण है ?
A नोकरी डॉट कॉम
B अमेजन डॉट कॉम
C मिन्त्रा डॉट कॉम
D पेटीएम् ans.(A)
- राजस्थान सरकार द्वारा लोंच किया क्लाउड बेस्ड स्टोरेज समाधान कोनसा है ?
A राज ई- वाल्ट
B ई – ज्ञान
C आर पी एस सी
D राज ई – साइन ans.(A)
10.क्लाउड स्टोरेज प्लेटफोर्म का उदाहरण क्या है ?
A गूगल ड्राइव
B माइक्रोसॉफ्टवेयर वन ड्राइव
C ड्रॉप बोक्स
D उरोक्त सभी ans.(D)
अध्याय 7. मोबाइल डिवाईस /स्मार्टफोन के साथ कार्य करना
बहुवेंक्ल्पिक प्रश्न
- निम्न में से कोनसा मोबाइल ओएस नहीं है ?
A एड्रोइड
B आईओएस
C विंडोज
D लाइनक्स ओएस ans. (D)
- जी पी एस का पूरा रूप क्या है?
A ज्योग्रफिल पोजीशन सोल्यूशन
B ग्राफिकल पेनिट्रेशन सिस्टम
C ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम
D इनमे से कोई भी नहीं ans.(C)
- निचे दिए गए स्क्रीन लोक में से कोनसे स्क्रीन लोक एंड्राइड डिवाईस पर उपलबंध है ?
A पैटर्न
B पिन
C पासवर्ड
D उपरोक्त सभी ans.(D)
- नवीनतम एंड्राइड मोबाइल ओएस कोनसा है ?
A पाई
B 10.0
C 11.0
D 12.0 ans. (D)
- निम्न में से कोनसा एक ओपन सोर्स (सभी को नि : शुल्क )मोबाईल ओएस है :
A विंडोज
B आईओएस
C एंड्राइड
D उपरोक्त सभी ans. (C)
- हॉटस्पॉट के लिए किस कनेक्टिविटी की आवश्यकता है?
A वाईफाई
B ब्लूटूथ
C इन्फ्रारेड
D उपरोक्त सभी ans. (A)
अध्याय8.माइक्रो सॉफ्टवेयर – वार्ड
बहुवेंक्ल्पिक प्रश्न
- निम्न में से किस KEY की मदद से आप Cursor के दाए और के अक्षरों को delet कर सकते है?
A एंड
B बेकस्पेस
C डिलीट
D होम ans.(C)
- पेज ओरिएंटेशन ऑप्शन किस टेब में उपलबंध है?
A लेआउट
B रेफरेंस
C व्यू
D मैलिंग ans.(A)
- टाइम्स न्यू रोमन क्या है?
Aफॉण्ट
B पेज लेआउट
C प्रिंटिंग
D इनमे से कोई नहीं ans.(A)
- दस्तावेज में एक नया paragraph दर्ज करने के लिए ——–दबाए ?
- CTRL
- ALT
- ENTER ans.(C}
- ESC
- किस व्यू की मदद से आप टेक्स्ट या ग्राफिक का प्रिंट से पहले पूर्वावलोकन कर सकते है?
A नार्मल
B प्रिंट लेआउट
C आउटपुट
D वेब लेआउट ans.(B)
- पोर्ट्रेट एंड लैंडस्केप क्या है?
A पेज ओरिएंटेशन
B पेपर साइज
C पेज लेआउट
D उपरोक्त सभी ans.(A)
- इनमे से क्या इस्तेमाल कर आप डोक्युमेंट के मोड़ को पोर्ट्रेट से लैंडस्केप में बदल सकते है?
A हेडर और फुटर टूलबार
B प्रिंट लेआउट व्यू
C पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स
D इनमे से कोई नहीं ans.(C)
- वर्ड 2019 में रिबन किसकी एक श्रंखला से बनता है ?
A .Gater B. Windows
C .Tabs D. Doors ans.(C)
- दस्तावेज में हेडर और फूटर डालने का मूल उद्देश्य क्या है?
A दस्तावेज की दिखावट सुधारने के लिए
B पृष्ट के प्रारम्भ उर समापन को चिन्हित करने के लिए
C बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाने के लिए
D मुद्रित होने पर पृष्ट हेडर और फूटर दस्तावेज पर दिखाई देने के लिए ans.(A)
- इनमे से कोनसा फीचर सलेक्टेड एरिया के फोर्मत्तिंग को हटाता है?
A क्लियर फोर्मेटिंग
B फोर्मेट पेंटर
C पेज सेटअप
D स्टाइल्स ans.(A)
अध्याय 9. माइक्रो सॉफ्ट-एक्सेल
बहुवेंक्ल्पिक प्रश्न
- एक्सेल वर्कबुक निम्न में से किन के सयोंजन से बनती है
A वर्कबुक
B वर्कशीट
C चार्ट
D वर्कशिटऔर चार्ट ans. (D)
- एक नाम बॉक्स –
A पूर्व में रही एक्टिव सेल की लोकेशन को दर्शाता है
B फार्मूला बार के बायीं और दिखाई डेटा है
C स्टेट्स बार के निचे दिखाई डेटा है
D मेन्यु बार के निचे दिखाई डेटा है ans.(B)
- वर्कशिट के एक स्थान फोर्मेटिंग को कॉपी कर किसी दुसरे स्थान पर फोर्मेटिंग अप्लाई करने के लिए आप किसका उपयोग करोगे :
- Home >Copy और Home > Past कमांड (command )
- CTRL+C or CTRL+ V आप्शन यूज करके
- एक्सेल में फोर्मेटिंग कॉपी करने का तथा दुसरे स्थान पर लगाने का कोई तरीका नहीं होता है
- स्टेंडर्ड टूल बार पर उपस्थित फोर्मेट पेंटर बटन ans . (D)
- एक वर्कशीट में रो तथा कॉलम टाईटल को होल्ड करने हेतु , ताकि जब वर्कशीट को स्क्रॉल किया जाये तो वे स्क्रॉल न हो , निम्न में से क्या उपयोग में लिया जाता है ?
A अन – फ्रिज पेन्स कमांड
B फ्रिज पेन्स कमांड
C होल्ड टाइटल कमांड
D स्प्लिट कमांड ans. (B)
- माइक्रो सॉफ्ट एक्सेल 2019 में चयनित सेल से एक चार्ट बनाने के लिए क्या की बोर्ड शॉर्टकट बटन या बटने दबाया जा सकता है?
- F3 F5 C. F7 D. F11 ans.(D)
- EXCEL 2003 का एक्सटेंशन EXCEL 2007 और EXCEL 2019 फाइल है.
- XLSX, XLS और XLSX
- Docx , doc और docx
- Xls, xlsx और xlsx
- Xls, xls और xlsx (c)
- पेस्ट स्पेशल कमांड आपको कॉपी और पेस्ट की सुविधा देता है?
A एक कोप्य्द वैल्यू के द्वारा सिलेक्शन को मल्टीप्लाई करने हेतु
Bसेल कॉमेंट्स द्वारा
C एक्चुअल फार्मूला के बजाय एक फार्मूला के परिणाम स्वरूप कालुएस द्वारा
D उपरोक्त में से कोई नहीं ans. (C)
- जब आप एक फार्मूला कॉपी करते है ?
A एक्सेल फार्मूला की मूल प्रति मिटा देता है
B एक्सेल न्यूली कॉपीड फार्मूला में सेल रिफ्रेस सम्पादन करता है
C एक्सेल अब्सोल्युट सेल रेफ्रेस को समायोजित करता है
D एक्सेल रिलेटिव सेल रिफ्रेस समायोजित नहीं करता है ans. (B)
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2019 का उपयोग क्र कोंसे चार्ट के प्रकार बनाये जा सकते है?
A लाइन चार्ट और चार्ट केवल
B केवल लाइन ग्राफ
C बार चार्ट , लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
D बार चार्ट और लाइन ग्राफ केवल ans. (C)
10.एक सूत्र बनाने के लिए आप किसका उपयोग कर सकते है ?
A सेल वेल्यु लेकिन सेल संदर्भ का नहीं
B सेल सन्दर्भ का नहीं बल्कि सेल वेल्यु का
C सेल वेल्यु या सेल संदर्भो का नहीं है , हालाँकि दोनों एक ही समय नहीं होते है
D सेल वेल्यु और सेल सन्दर्भ में ans.(D)
अध्याय10. माइक्रो सॉफ्ट-पॉवरपॉइंट
बहुवेंक्ल्पिक प्रश्न
- एक पॉवरपॉइंट शो में निम्न में से कोनसा फाइल फोर्मेट एंड किया जा सकता है?
- Jpg gif C. wav D. all of the above ans.(D)
- पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बहुतायत से उपयोग है ?
A टीचर के लिए नोट्स आउटपुट की तरह
B स्टूडेंट के लिए प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन की तरह
C प्लानिंग की सुचना के संचार की तरह
D उपरोक्त सभी ans.(D)
- एक स्लाइड शो में स्लाइस चेंज होने पर डिस्प्ले के लिए एप्लाइड इफेक्ट क्या कहलाता है –
A स्लाइड एनिमेशन
B कस्टम एनिमेशन
C कस्टम ट्रांजिशन
D स्लाइड ट्रांजिशन ans.(D)
- एक प्रेजेंटेशन के स्लाइड शो को स्टार्ट करने के लिए –
A F5 key को दबाना
B स्लाइड शो मेन्यु से व्यू शो ऑप्शन को चुनना
C स्लाइड शो मेन्यु से rehearse timinig को चुनना
D (a) और (b) दोनों ans.(D)
- मोशन पाठ क्या है?
A एनिमेशन एट्रेस इफ़ेक्ट का एक प्रकार
B स्लाइड्स को बढ़ाने का एक तरीका
C एक स्लाइड पर आइटम्स को मूव करने की एक विधि
D उपरोक्त सभी ans.(C)
- एक नयी प्रेजेंटेशन किससे बनाई जा सकती है?
A ब्लोक प्रेजेंटेशन से
B मौजूदा या पूर्व में उपलबंध प्रेजेंटेशन से
C डिजाइन टेम्पलेट
D उपरोक्त सभी ans.(D)
- प्रेजेंटेशन में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे
A स्लाइड लेआउट विकल्प
B स्लाइड आप्शन ऐड
C आउटलाइन व्यू
D प्रेजेंटेशन डिवाइन टेम्पलेट ans.(D)
- एक नयी प्रेजेंटेशन बनाने के लिए निम्न में से क्या नहीं किया जा सकता है-
A स्टेंडर्ड टूल बार पर न्यू बटन पर क्लिक करना
B File, new पर क्लिक
C File, ओपन और क्लिक
D Ctrl+N प्रेस करना ans.(C)
- किस टैब से आप पिक्चर , टेक्स्ट बॉक्स चार्ट इत्यादि इन्सर्ट कर सकते है
A फाइल
B एडिट
C इन्सर्ट
D व्यू ans.(C)
10.पॉवरपॉइंट में पहले ही इन्सर्ट इमेल को एडिट करने पर क्या घटित होता है?
A स्रोत फाइल जो पहले से इन्सर्ट की हुई थी चेंज नहीं होती
B स्रोत फाइल जो पहले से इन्सर्ट की हुई थी चेंज होती
C जब आप प्रेजेंटेशन को सेव करते है स्रोत फाइल चेंज हो जाती है
D उपरोक्त में से कोई नहीं ans.(A)
अध्याय 11
साइबर सुरक्षा एंव जागरूकता
- इनमे से कौनसा साइबर खतरा (Cyber Threat) नही है :
- वायरस (Virus)
- ट्रोजन हार्स (Trojan horse)
- ई – कॉमर्स (E- Commerce) [ C ]
- डिनायल ऑफ़ सर्विस (DoS)
- “HTTPS” में उल्लेखित “s” का क्या मतलब है :
- सिक्योर (Secure)
- सर्वर (Server)
- स्टेटिक (Static) [ A ]
- सिस्टम (System)
- निम्न में से कौन सा मेलिंग शिष्टाचार (Mailing Etiquette) के रूप में मन जाता है ?
- ALL CAPS का अति (Excess) प्रयोग
- उच्च प्राथमिकता (High Priority) का अधिक उपयोग
- “रिप्लाई आल “ (Reply ALL) का अधिक प्रयोग [ D ]
- संक्षिप्त (Brief) और उचित (Appropriate) विषय
- सुचना सुरक्षा प्रबन्धन प्रणाली के लिए निम्न में से कौन सी एक आईएसओ मानक (ISO Standard) है ?
- आईएसओ 9000 (ISO 9000)
- आईएसओ 14000 (ISO 14000)
- आईएसओ 22000 (ISO 22000) [ D ]
- आईएसओ 27001 (ISO 27001)
- भारतीय आईटी अधिनियम 2000 (IT Act 2000) के नियम किस क्षेत्र को नियंत्रित (Control) करने के लिए तैयार किये गये है
- आय कर (Taxation)
- औद्योगिक प्रौद्योगिकी ( Industrial Technology)
- सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) [ C ]
- इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider Trading)
- एक कंप्यूटर वायरस (Computer Virus) जो पहचान को रोकने के प्रयास में एंटी – वायरस प्रोग्राम (Anti – virus Program) पर सक्रिय (Active) रूप से हमले करता है
- okWeZ (Worm)
- रेट्रोवायरस (Retrovirus)
- ट्रोजन हॉर्स (Trojan horse) [ B ]
- घोस्ट वायरस (Ghost Virus)
- क्यों कोई आपके कंप्यूटर में (हैक ) बिना अनुमति प्रवेश कर सकता है ?
- उन्हें आप पसंद (Like) नही है
- अपराध (Crime) करने के लिए
- अश्र्लील, दुर्भावनापूर्ण कार्यकर्मो (Inappropriate malicious programs) आदि को विपरित करने के लिए [ D ]
- उपरोक्त सभी
- यदि आपको एक मेल प्राप्त होता है जिसमे आपसे आपके यूजरनेम (Username) व् पासवर्ड (Password) कि मांग कि जाती है , ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे ?
- उसे अपने ईमेल प्रदाता (E-Mail Provider) के माध्यम से फिशिंग / स्पैम (Fishing / Spam) के रूप में रिपोर्ट करेंगे
- सन्देश को हटाएंगे (Remove) [ A ]
- सन्देश को अपने ईमेल (E-Mail) और पासवर्ड (Password) के साथ उतर देंगे
- इनमे से कोई भी नही
- एक मजबूत पासवर्ड (Strong Password) होना चाहिए :
- दोनों अपरकेस (Uppercase)और लोअरकेस (Lowercase) अक्षरों में
- एक शब्द जो याद रखना आसान होता है जैसे कि पालतू जानवर का नाम (Pet Name)
- नाम जिसमे कम से कम 8 वर्ण और अक्षरों , कि संख्याओ और वर्णों का संयोजन हो [ C ]
- आपका पूरा नाम
- निम्न में से कौनसा असली (Actually) सुरक्षा (Safety) और प्राइवेसी रिस्क (Privacy Risk) का उदाहरण नही है ?
- हैकर्स (Hackers)
- वायरस (Virus)
- स्पैम (SPAM) [ A ]
- आइडेंटिटी (Identity)
अध्याय 12
अन्य ऑफिस टूल्स
- एक स्लेंडेड लर्निग प्लेटफॉर्म जहां टीचर्स असाइनमेंट्स , अनाउंसमेंट्स , सवाल पूछना जैसे कार्य कर सकते है ?
- गूगल क्लासरूम (Google Classroom)
- गूगल फॉर्म्स (Google Forms)
- गूगल शीट्स (Google sheets) [ A ]
- गूगल डॉक्स (Google Docs)
- …………. के द्वारा सुचना को इकठ्ठा तथा सर्वे को क्रिएट तथा एनालाइज किया जाता है ?
- गूगल डॉक्स (Google Docs)
- गूगल शीट्स (Google sheets)
- गूगल फॉर्म्स (Google Forms) [ B ]
- गूगल ड्रा (Google Draw)
- ……….. के द्वारा डॉक्यूमेंट पर राइट एडिट तथा कमेन्ट किया जा सकता है |
- गूगल डॉक्स (Google Docs )
- गूगल शीट्स (Google sheets)
- गूगल फॉर्म्स (Google Forms) [ A ]
- गूगल ड्रा (Google Draw)
- ……….. के द्वारा प्रेजेंटेशन को क्रिएट एडिट तथा कोलेबेरेट किया जाता है |
- गूगल डॉक्स (Google Docs)
- गूगल क्लासरूम (Google Classroom)
- गूगल शीट्स (Google sheets) [ D ]
- गूगल स्लाइड्स (Google Slides)
- …………. के द्वारा स्प्रेडशीटस को क्रिएट कोलेबेरेट तथा एनालाइज किया जाता है |
- गूगल शीट्स (Google Sheets )
- गूगल ड्रा (Google Draw)
- गूगल क्लासरूम (Google Classroom) [ A ]
- गूगल फॉर्म्स (Google Forms)
- G – Suite को आमतौर पर कहा जाता है |
- गूगल शीट्स (Google Sheets )
- गूगलटाइम फॉर टीचिंग (Google Time For Teaching ) [ C ]
- गूगल ऐप फॉर एजुकेशन (Google App For Education)
- इनमे से कोई नही
- गूगल ड्राइव ………… को गूगल सर्वर या क्लाउड पर स्टोर करने का तरीका है |
- फाइल (File)
- स्कूल सप्लाई (School Supply)
- (a) तथा (b) दोनों [ A ]
- उपरोक्त सभी
- कौनसे G – Suite का उपयोग करके कोलेबेरेट उत्पन्न होता है ?
- गूगल डॉक्स (Google Docs)
- गूगल फॉर्म्स (Google Forms)
- गूगल स्लाइड्स (Google Slides) [ D ]
- उपरोक्त सभी
- निम्न में से कौनसा फाइल टाइप गूगल ड्राइव पर अपलोड किया जा सकता है ?
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
- TPGs एंव GIFs (TPGs and GIFs )
- MP4 वीडियो (MP4 Video) [ D ]
- उपयोक्त सभी
- गूगल में कैसे आप फाइल को सेव करते है ?
- बदलावों को कभी सेव नही किया जा सकता है |
- गूगल ड्राइव ऑटोसेव का उपयोग करता है |
- फाइल सबमीनू में सेव बटन द्वारा | [ B ]
- राइट क्लिक कर तथा सेव फंक्शन सलेक्ट करके |
अध्याय 13
आई . टी . के उपयोग अनुप्रयोग
- किस में से एक सीडी / डीवीडी कि एक सामान्य प्रचलित क्षमता (General prevailing Capacity ) नही है ?
- 630 MB
- 7 GB
- 4 GB [ D ]
- 13 GB
- टर्म “HDMI” में “HD” क्या है ?
- उच्च आयाम (High Dimension)
- विशाल डेफिनेशन (Huge Definition )
- हाई डेफिनेशन (High Definition ) [ C ]
- भारी परियोजन (Heavy Deployment)
- इनमे से कौन सा वैध (Valid) प्रोजेक्टर कनेक्टिविटी विकल्प (Projector Connectivity )
नही है ?
- Computer Only
- Inverted
- Duplicate [ B ]
- Extend
- वीजीए केबल (VDA Cable) में कितने पिन (pin) मिलते है ?
- 11
- 14
- 15 [ C ]
- 17
- निम्न में से कौन कंप्यूटर से हार्ड कॉपी (Hard Copy ) प्रदान करता है ?
- ई – मेल (E – Mail )
- प्रिंटर (Printer)
- फैक्स (FAX) [ B ]
- सोफ्टवेयर (Software)
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर (Microsoft Office Picture Manager) है –
- मूल तस्वीर प्रबंध सॉफ्टवेयर (Basic photo Managing Software)
- एक आवेदन जो स्कैन किए गए दस्तावेजो को सम्पादित करने में सहायता करता है (An Application that support editing scanned document ) [ A ]
- एक स्कैनिंग और ओसीआर आवेदन (An scanning & OCR Application)
- इनमे से कोई नही
- एलसीडी प्रोजेक्टर (LCD Projector) के प्रकार (Type) है
- फ़्लैट पैनल और लेजर (Flat panel & Laser )
- नॉर्मल एंड रूफ मांउटेड (Normal and Roof Mounted )
- मेष मॉडल एंड कर्वड (Mesh Model and Curved) [ B ]
- इनमे से कोई नही
- सीडी को फाइल कॉपी (Copy) करने कि प्रक्रिया (Process) को इस प्रकार से जाना जाता है:
- भंडारण (Storing)
- प्रतिलिपि (Copying)
- बर्निग (Burning) [A]
- पेस्टिंग (Pasting)
- यह प्रिंट (Print) करने से पहले एक दस्तावेज (Document) कैसे दिखेगा (Display) यह जानने के लिए किस कमांड (Command) का उपयोग किया जा सकता है ?
- फाइल पूर्वावलोकन (File Preview)
- प्री – प्रिंट (Pre – Print)
- प्रिंट पूर्वावलोकन (Print Preview) [ C ]
- मानक पूर्वावलोकन (Standard Preview)
अध्याय 14
नागरिक केन्द्रित सेवाओ कि जानकारी
- निम्न में से कौन से प्राधिकरण (authority) ने आधार कार्ड जारी किया है ?
- एएआई (AAI)
- एनएचआई (NHAI)
- UIDAI [ C ]
- भारतीय खेल प्राधिकरण (Indian Games Authority)
- नया PAN आवेदन भरने के लिए निचे दिए गए फॉर्म में से कौनसा आवश्यक है
- फॉर्म 49 ए
- फॉर्म 6
- फॉर्म 8 [ A ]
- फॉर्म 16
- “UIDAI” का पूरा नाम क्या है ?
- भारत के शहरी बुनियादी ढांचा विकास प्राधिकरण (Urban Infrastructure Development Authority of India)
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) [ B ]
- वैश्विक पहचान प्राधिकरण (Universal Identity Authority)
- इनमे से कोई नही
- पासपोर्ट आवेदन के संदर्भ में पिएसके (PSK) का मतलब है ?
- सार्वजनिक सहायता केंद्र (Public Help Center)
- लोक सेवा केंद्र (Public Service Center) [ C ]
- पासपोर्ट सेवा केंद्र (Passport Service Center)
- इनमे से कोई नही
- भारतीय रेलवे / आईआरसीटीसी (Indian Rail / IRCTC) के संदर्भ में पीएनआर (PNR) क्या है ?
- यात्री का नाम रिकॉर्ड (Passenger Name Record)
- सार्वजनिक नाम आरक्षण (Public Name Reservation) [ A ]
- व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड (Personal National Record)
- इनमे से कोई भी नही
- राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter Service Portal) के संदर्भ में इपीआईसी (EPIC) क्या है ?
- चुनाव कर्मियों का पहचान पत्र
- चुनाव फोटो का पहचान पत्र
- दोनों (a) और (b) [ B ]
- इनमे से कोई भी नही
- आधार है एक :
- 12 अंक संख्या कार्ड
- UIDAI सी द्वारा जारी पहचान प्रमाण
- दोनों (a) और (b) [ C ]
- इनमे से कोई भी नही
- आईआरसीटीसी एसएमएस सेवा (IRCTC SMS Service) किस नम्बर पर उपलब्ध है ?
- 148
- 191
- 139 [ C ]
- 911
- टीडीएस (TDS) के लिए पूरा नाम है :
- समय जमा योजना (Time Deposit Scheme)
- कुल जमा योजना (Total Deposit Scheme) [ C ]
- स्रोत पर कर कटौती (Tax Deducted at Source)
- ऊपर से कोई भी नही
- निम्न में से किस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter Service Portal) कि शुरुआत कि गई :
- राष्ट्रीय चुनाव दिवस (National Election Day)
- राष्ट्रीय सामाजिक सेवा दिवस (National Social Service Day )
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) [ C ]
- इनमे से कोई भी नही
अध्याय 15
राजस्थान के नागरिको के लिए प्रमुख
ई – गवर्नेस सेवाए व योजनाये
- SSO का पूरा रूप क्या है ?
- Single Sign On
- Social Security Officer
- Source Selection Officer [ A ]
- Support Service Organization
- जन सूचना पोर्टल के संदर्भ में निम्न में से क्या सत्य नही है
- सूचना प्राप्त करने हेतु आधार पंजीकरण आवश्यक है
- पोर्टल का URL https://jansoochna.rajasthan.gov.in [ A ]
- सरकार कि सभी योजनाओ कि जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध
- आम जन को सरकारी विभागों , प्राधिकरणों , निगम कि सूचनाए आसानी से उपलब्ध करवाना
- SSO के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है ?
- आधार नंबर के जरिये पंजीकरण (Registration Using Aadhar No)
- भामाशाह क्रमांक के जरिये पंजीकरण (Registration Using Bhamashah No)
- (a) व (b) दोनों [ C ]
- या तो (a) या (b)
- निम्न में से कौनसा एक राजस्थान सम्पर्क (Rajasthan Sampark) का चरण (Step) नही
है ?
- रजिस्ट्रेशन (Registration)
- मॉडरेशन (Moderation)
- स्कूटीनाइजेशन (Scrutinization) [ C ]
- एलोकेशन (Allocation)
- आयुष्मान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन में प्रति परिवार कितने लाख प्रति वर्ष रूपये का परिभाषित लाभ कवर होगा ?
- 25
- 20
- 10 [ D ]
- 5
- आयुष्मान भारत योजना के संदर्भ में निम्न में से क्या सत्य है ?
- योजना के लाभ पुरे देश में पोर्टेबल है
- योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को देश भर में किसी भी सार्वजनिक / निजी सूचीबद्ध अस्पतालों से कैशलेस लाभ लेने कि अनुमति होगी [ D ]
- आयुष्मान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन एक पात्रता आधारित योजना होगी जिसमे पात्रता SECC डेटाबेस में गरीबी मानदंडो के आधार पर तय कि जाएगी
- उपरोक्त सभी
- निम्न में से किस के द्वारा एक नागरिक राजस्थान सम्पर्क पर शिकायत दर्ज कर सकता है
- टोल फ्री नंबर (Toll Free No)
- राजस्थान सम्पर्क पोर्टल (Rajasthan Sampark Portal) [ D ]
- राजस्थान सम्पर्क मोबाइल एप्लीकेशन (Rajasthan Sampark Mobile Application )
- उपरोक्त सभी
- SSO ( सिंगल साइन – ऑन ) का उदेश्य क्या है ?
- सहायता डेस्क लागत को कम करे (Reduce Helpdesk Costs)
- ग्राहक संतुष्टि को बेहतर बनाता है (Improves Customer Satisfaction)
- उत्पादकता बढ़ा देता है (Boost Productivity) [ D ]
- उपरोक्त सभी
- राजस्थान जन – आधार योजना के सन्दर्भ में निम्न में से क्या सत्य नही है
- प्रत्येक परिवार को 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या
- 18 वर्ष या अधिक उम्र कि महिला परिवार कि मुखिया
- प्रत्येक निवासी को 16 अंकीय पहचान संख्या [ C ]
- आधार में नामांकन के पश्चात् आधार संख्या को जन – आधार पोर्टल पर दर्ज करवाना आवश्यक
- राजस्थान जन – आधार योजना (Rajasthan Jan – Aadhar Yojana) के संदर्भ में
डीबीटी (DBT) का पूरा रूप क्या है ?
- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर (Direct Benefit Transfer)
- डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी (Department of Bio-Technology)
- डेटाबेस ट्रान्सफर (Database Transfer) [ A ]
- उपरोक्त में से कोई नही